दुमका, नवम्बर 10 -- संताल परगना समन्वय समिति के द्वारा कुड़मी / कुर्मी महतो के द्वारा अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने के माँग के विरोध में आदिवासी आक्रोश जन अधिकार महारैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व छात्र नेता श्यामदेव हेंब्रम ने किया। रैली शहर भर में भ्रमण कर उपायुक्त कार्यालय पहुंची, जहां पर रैली सभा में तब्दील हो गई। इस दौरान आदिवासी समुदाय के लोगों ने दुमका उपायुक्त के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को कुड़मी/कुरमी (महतो) जाति के द्वारा आदिवासी/अनुसूचित जनजाति बनने की बेबुनियाद एवं असंवैधानिक मांग का विरोध करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। छात्र नेता डॉ श्याम देव हेंब्रम ने कहा कि कुड़मी समुदाय का आदिवासी संस्कृति, धर्म और परंपरा से कोई मेल नहीं है, और उनकी अपनी अलग पहचान है। उन्होंने कहा कि कुड़मी समुदाय को एसटी सूची में शामि...