पलामू, मई 30 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। कल्याण विभाग की ओर से शहर के रांची रोड़ रेड़मा में आईटीआई मैदान में 28 करोड़ की लागत से अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास का निर्माण किया जाना है। जमीन का एनओसी अब तक नहीं मिलने के कारण छात्रावास निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा सका है। अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास अत्याधुनिक होगा, जहां पर छात्राओं को पूरी सुविधा प्रदान की जाएगी। छात्रावास निर्माण के लिए एक से डेढ़ एकड़ जमीन की आवश्यकता है। बालिका छात्रावास के लिए टेंडर भी भवन निर्माण निगम रांची की ओर से टेंडर भी हो गया है। परंतु एनओसी नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं सका है। जिला कल्याण पदाधिकारी सेवा राम साहु ने कहा कि अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास पूरी तरह से अत्याधुनिक बनेगा। जहां पर छात्राओं को सारी सुविधाएं प्रदान की जाएगी। जी-6 भ...