रांची, मई 16 -- खूंटी, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रीय योजना अंतर्गत स्वीकृत सिलाई मशीन वितरण योजना के तहत जेएसएलपीएस द्वारा गठित महिला स्वयं सहायता समूह के अधीन अनुसूचित जनजाति की महिला लाभुकों की प्रस्तावित सूची का अनुमोदन करना था। मौके पर उपस्थित सदस्यों की सर्वसम्मति से 218 महिला लाभुकों की सूची को अनुमोदन प्रदान किया गया। इसके अंतर्गत इन लाभुकों को सिलाई मशीन प्रदान कर स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे उनके आर्थिक सशक्तिकरण को बल मिलेगा। बैठक में सांसद प्रतिनिधि पंड्या मुण्डा, खूंटी विस क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि डिक्सन पूर्ति, तोरपा विस क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि राहुल कुमार केसरी सहित अन्य ...