कुशीनगर, नवम्बर 28 -- कुशीनगर। अनुसूचित जनजाति की बालिकाओं में साइकिल वितरण योजना के तहत सरकार से धन मिलने पर प्रक्रिया आगे बढ़ गई है। योजना के दायरे में कक्षा 6, 9 और 11 में अध्ययनरत छात्राओं को साइकिल उपलब्ध कराई जानी है। इस योजना का लाभ लेने के लिये अब तक 80 छात्राओं ने आवेदन कर लाभ पाने की इच्छा जताई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी रामाशंकर यादव ने बताया कि अनुसूचित जनजाति की छात्राओं को शासन की ओर से निशुल्क साइकिल दिया जाता है, जिससे वह स्कूल व कॉलेज पहुंच कर अपनी आगे की पढ़ाई पुरी कर सके। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिये 80 छात्राओं ने आवेदन किया था, जिसमें कक्षा छह के 48, कक्षा नौ के 16 व कक्षा ग्यारह के 16 छात्राओं का आवेदन मिला था। इनके पात्रता की जांच के बाद लाभार्थियों की सूची तैयार किया गया। जिसका प्रस्ताव तैयार कर...