चतरा, जुलाई 16 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है। स्कूल परिसर की बाउंड्री वाल पिछले एक वर्ष से गिरा पड़ा है, लेकिन अब तक उसकी मरम्मत नहीं कराई गई है। जिम्मेदार पदाधिकारियों की अनदेखी के कारण विद्यालय के छात्रों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। पुछे जाने पर विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि बाउंड्री वाल टूट जाने से लोग और मवेशी बेरोकटोक परिसर में घुस जाते हैं। बच्चों की पढ़ाई के माहौल पर भी इसका असर पड़ रहा है। कई बार विभागीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द विद्यालय परिसर की बाउंड्री का निर्माण कराया जाए ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और शिक्षा का माहौल ठीक रह सके।

हिंदी हिन्दुस...