नई दिल्ली, जून 18 -- दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा जनजातीय इमर्सिव होलिस्टिक इंटरवेंशन फॉर नोवल डेवलपमेंट (जयहिंद) नामक एक नई योजना शुरू की गई है। इस योजना का शुभारंभ डीयू के वाइस रीगल लॉज स्थित काउंसिल हॉल में किया गया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्रालय के सचिव व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. विनीत जोशी ने कहा कि छात्रों को दिल्ली विश्वविद्यालय के साथ-साथ दिल्ली को भी जानने का मौका मिलेगा। वे इसका भरपूर लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि उनकी पहली पोस्टिंग मणिपुर में ही रही और वे उखरुल जिला के उपायुक्त भी रहे हैं। उन्हें पता है कि वहां किस तरह की समस्याएं हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि अनुसूचित जनजातियों के ये विद्यार्थी दिल्ली विश्वविद्यालय से बहुत कुछ नया सीख कर जाएंगे जो इनके जीवन में बहुत काम आएगा। उन्होंने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए कहा कि द...