गाजीपुर, मई 29 -- गाजीपुर। अनुसूचित और बनवासी समाज के आर्थिक रूप से कमजोर हर व्यक्ति जो पात्र है, उन्हें राशन कार्ड मिलेगा। इसके लिए ग्राम पंचायत सचिव, जन्म, मृत्यु के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से मृतक व्यक्तियों की सूची सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से जिला पूर्ति अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया सभी अधिशासी अधिकारियों से मृतकों की सूची मांगी गई है। 15 दिन के भीतर सभी अपात्र और मृतकों को राशन कार्ड की सूची में हटवाया जाएगा। जिससे पात्र लाभार्थियों को राशन कार्ड का लाभ मिल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...