गाजीपुर, जुलाई 23 -- गाजीपुर, संवाददाता। समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित योजना में यूपी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड लखनऊ के माध्यम से भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना शुरू की गयी है। प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम -अजय) के ग्रान्ट-इन-एड घटक के तहत ग्रामीण/शहरी क्षेत्र के अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के लिए कुल 16 परियोजनाओं के तहत आय अनुदान समूह या क्लस्टर मे ऋण वितरित किये जाने के लिए ग्रान्ट-इन-एड योजना का शुभारम्भ किया गया है। जिसमे बुटीक व्यवसाय, ब्यूटी पार्लर, सोलर पैनल इन्सटालेशन टेक्निशियन, लाजिस्टिक वाहन चालय, की-आस्क, किराना दुकान,जनरल स्टोर, फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर, ई-रिक्शा, मुर्गी पालन, डेयरी एंव वर्मी कम्पोस्टिंग ,बकरी पालन, मल्टी-स्किल्ड रिसोर्स, महिला गृह उद्योग, स्वतः रोजगार, दो पहिया, त...