भभुआ, अगस्त 14 -- लिच्छवी भवन के पास धरना देकर मांगों के समर्थन में की नारेबाजी कहा, मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल, कामकाज हो रहा बाधित (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के अनुसचिवीय कर्मचारी और लिपिकीय संवर्ग की छठे दिन गुरुवार को भी बेमियादी हड़ताल जारी रही। वह समाहरणालय पथ स्थित लिच्छवी भवन के पास धरना पर बैठे रहे। धरना स्थल पर सभा की गई। जिला स्थापना शाखा के प्रधान लिपिक ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि लिपिक संवर्ग का ग्रेड पे में संशोधन, वेतन विसंगति दूर करने, पदनाम में परिवर्तन करने, कर्मियों का 50 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा का प्रावधान करने सहित अन्य मांगों को लेकर वह हड़ताल पर हैं। कर्मियों ने दावा किया कि उनकी हड़ताल से अंचल स्तर पर राजस्व महाभियान, लोक शिकायत, आपदा व भूमि विवाद, प्रखंड स्तर पर निर्वाचन, एसटीआर, अनुमंडल ...