पूर्णिया, अगस्त 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता । बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी महासंघ (गोपगुट) पटना के आह्वान पर पूर्णिया जिला अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के लिपिकों की 10 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल है। सोमवार को 10 वें दिन भी सभी लिपिक धरना पर डटे रहे। इसके बावजूद सरकार अभी तक हड़ताली कर्मचारियों के प्रतिनिधि को वार्ता के लिए नहीं बुलाई है, इससे कर्मचारियों में व्यापक रोष है। लिपिक की मांगों को सरकार वर्षों से दरकिनार कर रही है, ग्रेडपे और पदोन्नति के मामले में लिपिकों के साथ भेदभाव की नीति अपना रही रही है। लिपिक संवर्ग का कहना है कि हमलोग सरकार के प्रमुख अंग के तरह कम कर रहे हैं फिर भी इस तरह उपेक्षा करने के कारण वे लोग हड़ताल को मजबूर हुए है, इससे आमजनों को भी दिक्कत हो रही है पर हमलोग भी अपनी जायज मांगों के पूरा होने तक इ...