बिहारशरीफ, जून 7 -- अनुसचिवीय कर्मचारी संघ ने की वेतनमान बढ़ाने व कैडर पुनर्गठन की मांग फोटो: कर्मचारी: बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय स्थित संघ भवन में बैठक करते कर्मचारी। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ नालंदा ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय स्थित महासंघ कार्यालय में सामान्य परिषद की बैठक आयोजित की। अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने की। जिलामंत्री अरविंद कुमार ने बताया कि प्रमुख मांगों में समाहरणालय लिपिकीय संवर्ग के कैडर पुनर्गठन और मूल कोटि का वेतनमान 2800 स्वीकृत करने की मांग शामिल है। संघ ने यह भी मांग की है कि समाहरणालय लिपिकीय संवर्ग के प्रोन्नति के विभिन्न स्तरों का वेतनमान संगत रूप से बढ़ाया जाए और सहायक प्रशासी पदाधिकारी का वेतनमान 5400 ग्रेड पे किया जाए। इसके अतिरिक्त, मूल कोटि के पदनाम 'लिपिक' को बदल...