छपरा, अगस्त 8 -- छपरा, एक संवाददाता। बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ गोप गुट ने दस सूत्री मांगों को लेकर नगर पालिका चौक पर मशाल जुलूस निकालकर शुक्रवार को आक्रोश जताया। मशाल जुलूस में काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे। संघ ने निम्न वर्गीय लिपिक को 2800 ग्रेड वेतन देने, पद सोपान एवं पदनाम परिवर्तन करने एवं लिपिक संवर्ग को राजपत्रित पदाधिकारी के पदों पर प्रोन्नति देने, गृह जिला में पदस्थापित करने समेत कई अन्य मांगों के लिए आवाज लगा रहे थे। संघ की ओर से शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की गई। तिरंगा यात्रा व युवा संवाद सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित छपरा । जिला युवा भाजपा पूर्वी की बैठक सर्किट हाउस में शुक्रवार को हुई। अध्यक्षता युवा भाजपा पूर्वी के जिला अध्यक्ष शुभम वर्मा ने की। बैठक में आगामी 11-14 अगस्त को सारण पूर्वी क...