छपरा, जून 22 -- छपरा, एक संवाददाता। अनुसचिवीय कर्मचारी संघ गोप गुट के जिला सम्मलेन में रविवार को आंदोलन की रणनीति तय की गई। उपस्थित लोगों ने राज्य संघ के निर्णय के अनुसार निर्धारित किए गए आंदोलन को पूर्ण करने पर एकमत से सहमति व्यक्त की। वहीं दस सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन की तिथि निर्धारित की गई। 25 से 27 जून तक लंच अवधि में लिपिक अपने -अपने कार्यालय के समक्ष बैनर के साथ विरोध प्रदर्शन और कार्य अवधि में काला बिल्ला लगायेंगे। 09 जुलाई को केंद्रव्यापी ट्रेड यूनियनों के साथ भाग लेंगे और अपनी मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेंगे। माह-जुलाई के दूसरे सप्ताह में सारण जिला अंतर्गत बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट) का राज्य सम्मलेन कराये जायेंगे । उसी दिन से दस सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जान...