कटिहार, जून 24 -- आजमनगर, एक संवाददाता बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर सोमवार के दिन आजमनगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मियों ने तीन सूत्री मांगों के समर्थन में काला बिल्ला लगाकर आक्रोश जताया। बताया जाता है कि प्रदेश संघ के आह्वान पर प्रखंड सह अंचल कर्मियों ने जिन तीन सूत्री मांगों का समर्थन कर रहे हैं उनमें एक संवर्ग में नियुक्त लिपिकों के लिए वेतन विसंगति दूर करने हेतु सरकार ठोस कदम उठाए, लिपिकों के मूल पद पर नियुक्ति हेतु योग्यता मैट्रिक से बढाकर सरकार के द्वारा इंटरमीडिएट तो कर दिया गया है परंतु ग्रेड पे में वेतन में सुधार नहीं किया गया है, योग्यता के अनुसार ग्रेड पे में वेतन में सुधार किया जाए, मैट्रिक उत्तीर्ण कर्मियों का वेतन ग्रेड पे में 1900 लेवल 2 से इंटर स्तरीय होने के कारण मूल कोटि में ग्रेड पे Rs.2800 लेव...