पूर्णिया, जुलाई 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया जिला समाहरणालय अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष ज्योतिष कुमार की अध्यक्षता में अनुसचिवीय क्लब में की गई। बैठक में सर्वप्रथम सर्वसम्मति से पूर्णिया जिला अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के नई कार्यकारणी का गठन कर महासंघ के पदाधिकारी का चयन किया गया। चयनित पदाधिकारियों में संरक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव और ज्योतिष कुमार को बनाया गया। वहीं अध्यक्ष रवि रंजन कुमार, सचिव विक्टर कुमार, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार, धर्मेंद्र कुमार और पिंटू कुमार सिंह, संयुक्त सचिव रंजीत कुमार सिंह व अरविंद कुमार, कोषाध्यक्ष यशवर्धन को सर्वसम्मति से चयनित किया गया। बैठक में कई और प्रस्ताव लिए गए जिसमें बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट ) के तत्वाधान में यह कमिटी कार्य करेगी। कर्मचारी महासंघ की आगा...