कोडरमा, दिसम्बर 7 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ, समाहरणालय संवर्ग की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष शशिकांत मणि की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विगत वर्ष हुए हड़ताल के बाद सरकार के साथ हुए समझौते और उन पर अब तक हुई कार्रवाई की विस्तृत जानकारी राज्य स्तरीय अध्यक्ष से प्राप्त की गई। बैठक में बताया गया कि समाहरणालय में पद स्वीकृति का मामला अब तक लंबित है। इस संबंध में संघ की ओर से उपायुक्त से मिलकर आवश्यक पहल करने का फैसला लिया गया। साथ ही यह भी चिंता व्यक्त की गई कि जिले में कर्मचारियों की भारी कमी है, जिसके कारण एक-एक कर्मचारी पर अत्यधिक कार्यभार बढ़ गया है। समस्याओं के समाधान हेतु बैठक में निर्णय लिया गया कि संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही उपायुक्त से मुलाकात कर कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कर...