किशनगंज, अगस्त 15 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बुधवार को देर शाम समाहरणालय परिसर, किशनगंज में अनुसचिवीय कर्मचारी महासंघ, जिला शाखा किशनगंज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के संयोजक सूरज लाल, सहायक प्रशासी पदाधिकारी, जिला स्थापना शाखा, किशनगंज द्वारा की गई। बैठक में पूर्व मंत्री/जिला मंत्री के सेवानिवृत्ति अथवा देहांत के पश्चात खाली पड़े पदों पर नए पदाधिकारियों के चयन की प्रक्रिया संपन्न हुई। जिला स्तर पर सर्वसम्मति से निम्न पदाधिकारियों का चयन किया गया- अध्यक्ष, जयनारायण राम, सहायक प्रशासी पदाधिकारी, जिला निर्वाचन कार्यालय, किशनगंज। उपाध्यक्ष, सूरज लाल, सहायक प्रशासी पदाधिकारी, जिला स्थापना शाखा, किशनगंज एवं उमेश प्रसाद चौधरी, स्वास्थ्य विभाग। जिला मंत्री - अनूप कुमार, उच्च वर्गीय लिपिक, जिला विधि शाखा, कि...