छपरा, जून 25 -- छपरा, एक संवाददाता। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट राज्य संघ के आह्वान पर अनुसचिवीय कर्मचारयों ने बुधवार को काला बिल्ला लगाकर कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रर्दशन किया। जिले के सभी प्रखंड-अंचलों में भी लिपिकों ने काला -बिल्ला लगाकर काम किया। दोपहर में कलेक्ट्रेट व प्रखंडों में अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रर्दशन कारियों ने अनुसचिववीय कर्मचारियों के वेतन भत्ते एवं प्रोन्नति मे दिनों दिन हो रही कटौती व वेतन विसंगति को दूर करने की मांग कर रहे थे। ये कर्मी बुधवार से 27 जून तक लंच अवधि में बैनर के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगे । कार्य अवधि में कला बिल्ला लगायेंगे। वहीं 09 जुलाई को केंद्रव्यापी ट्रेड यूनियनों के साथ भाग लेंगे तथा अपनी मांगो से संबंधित मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेंगे। जु...