जहानाबाद, अगस्त 12 -- 10 सूत्री मांगों को लेकर राजव्यापी हड़ताल पर अड़े हैं कर्मी जहानाबाद, नगर संवाददाता। अनुसचिवीय कर्मचारियों की 10 सूत्री मांगों को लेकर राजव्यापी हड़ताल आज मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रही। कारगिल चौक पर हड़ताली कर्मचारियों ने धरना देते हुए कहा कि जब तक हमारी 10 सूत्री मांगे पूरी नहीं होगी, तबतक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। साथ ही राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार संघ के राज्य प्रतिनिधियों के साथ अविलंब वार्ता करे अन्यथा बाध्य होकर जनआंदोलन करने पर विवश हो जाएंगे, जिसकी सारी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी। वहीं नेताओं ने कहा कि यह सरकार घोटालेबाज सरकार है। अफसरशाही चरम पर है। इस राज्य में कर्मचारियों के साथ दोहन शोषण हो रहा है। सरकार अनुबंध मानदेय पर बहाली करके कर्मचारियों के वेतन की चोरी कर रही है। विकास के ...