हरिद्वार, मई 14 -- एसोसियशन ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से अनुसंधान की आवश्यकता विषय पर बुधवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें शिवकुमार चौहान ने कहा कि अनुसंधान ही व्यक्ति की जरूरतों को पूरा करने में मददगार है। शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों को इस ओर प्रेरित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जनमानस के स्वास्थ्य की चिन्ता एवं समाधान तथा आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अनुसंधान जरूरी है। दिन प्रतिदिन बढ़ती आबादी तथा आबादी के सापेक्ष बढ़ती जरूरतें अनुसंधान की चिन्ता और बाध्यता का कारण बनती हैं। अनुसंधान ही व्यक्ति के बेहतर वर्तमान तथा कल के सपने को साकार कर सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...