मोतिहारी, मई 22 -- तुरकौलिया। निस तुरकौलिया थाना के दरोगा मदन कुमार को अनुसंधान में लापरवाही बरतने के आरोप में डीआईजी बेतिया हरिकिशोर राय ने निलंबित कर दिया है। दारोगा मंदन कुमार पर आरोप है कि वह रिटायर्ड सैनिक प्रभु सिंह हत्याकांड में आरोपी मुखिया अशरफ आलम को केस में सहयोग कर रहे थे। जिसकी शिकायत मृतक रिटायर्ड सैनिक रघुनाथपुर के प्रभु सिंह के पुत्र आनंद कुमार ने डीआईजी को आवेदन देकर किया था। आवेदन में रिटायर्ड सैनिक के पुत्र आनंद कुमार ने कहा था कि अनुसंधानकर्ता दारोगा मंदन कोर्ट मे डायरी समर्पित कर कहा था कि आरोपी मुखिया अशरफ पर कोई भी आपराधिक मुकदमा नहीं है। जबकि आनंद ने लिखित शिकायत में कहा था कि मुखिया पर पूर्व से 9 आपराधिक मुकदमा है व कई मुकदमे कोर्ट में लंबित है। डीआईजी ने आवेदन के आलोक में जांच कराया। मामला सही पाए जाने पर दारोगा ...