कटिहार, दिसम्बर 2 -- कटिहार, एक संवाददाता न्यायालय के आदेश पर कब्र से लाश निकालने के बाद कंकाल तंत्र की शक्ल में तब्दील लाश को भागलपुर पोस्टमार्टम जांच के लिए भेज दिया गया। बारसोई डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि अब तक हुई हत्याकांड के अनुसंधान से यह पता चला कि हत्याकांड मामले में प्राथमिकी में दर्ज आरोपी के अलावे कई अन्य लोग हत्या में शामिल होने के संकेत मिल रहा है। आजमनगर थाने में में बारसोई एसडीपीओ ने बताया कि लाश कब्र से उठाने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भागलपुर भेज दिया गया है। साथ ही हत्याकांड से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर तहकीकात आरंभ कर दी गई है। जांच पड़ताल में कुछ अन्य लोगों का नाम इस हत्याकांड से जुड़ रहा है जो काफी शातिर लोग हैं। परंतु वैसे लोगों का नाम प्राथमिकी में दर्ज नहीं है, यह काफी आश्चर्यजनक है। डीएसपी ने बताया कि...