पटना, जनवरी 15 -- सिटी एसपी मध्य दीक्षा की अध्यक्षता में गुरुवार को विशेष बैठक हुई। इसमें मध्य क्षेत्र के सभी पुलिस इंस्पेक्टर मौजूद रहे। बैठक में सिटी एसपी ने पुलिस अधिकारियों को अनुसंधान कार्यों में तकनीकी और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के अधिक से अधिक प्रयोग करने को कहा। गंभीर एवं जघन्य मामले का तेज से निबटारे के निर्देश दिए। उन्होंने वाहन जांच, रात्रि गश्ती, फरार और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अलावा अवैध हथियार, शराब और मादक पदार्थों की बरामदगी पर विशेष जोर देने को कहा। इसके अलावा सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानेदारों को सतर्क रहने और अपराधियों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...