भागलपुर, दिसम्बर 1 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार कृषि विवि (बीएयू) सबौर में दो दिवसीय 30वीं अनुसंधान परिषद् बैठक (रबी 2025-26) का रविवार को समापन हो गया। कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह के निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, सीड साइंस, प्लांट पैथोलॉजी, एंटोमोलॉजी, कृषि अभियांत्रिकी, कृषि अर्थशास्त्र, प्रसार शिक्षा तथा एसएमसीए विभाग द्वारा अनुसंधान प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर नई प्रजातियों और तकनीकों की प्रस्तुति हुई, जिसमें सरसों किस्म में सबौर राई-एक (बीआरबीजे-02) का चंदन किशोर, गेहूं किस्म में सबौर गेहूं-5 (बीआरडब्ल्यू 3954) का डीके बरनवाल ने प्रस्तुति दी। साथ ही डीबीडब्ल्यू 303 के क्षेत्र विस्तार का प्रस्ताव सुधीर कुमार सहित अन्य एक्सपर्ट ने दिया। निदेशक अनुसंधान डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बता...