बिजनौर, फरवरी 28 -- रानी भाग्यवती देवी महिला महाविद्यालय में प्राचार्या पारुल त्यागी के मार्ग दर्शन में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम 'अनुसंधान पद्धति विषय पर आयोजित किया गया। व्याख्यान कार्यक्रम का शुभारंभ राजनीति विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मृदुल त्रिवेदी द्वारा मुख्य वक्ता डॉ. मनोज कुमार एवं मंचासीन समस्त शिक्षकगण का अभिनंदन करते हुए किया गया। व्याख्यान के मुख्य वक्ता डॉ. मनोज कुमार ने अनुसंधान को परिभाषित करते हुए छात्राओं को यह बताया कि अनुसंधान का महत्व एवं इसका उद्देश्य क्या है तथा छात्राओं को किस प्रकार से अनुसंधान करते हुए अनुसंधान पद्धति का प्रयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने अनुसंधान पद्धतियों का वर्णन करते हुए बताया कि यह वह रणनीतियां, प्रक्रियाएं या तकनीकें हैं जिनका उपयोग विश्लेषण के लिए डेट...