रांची, जुलाई 16 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। कांके रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन में तीन दिनी क्षेत्र पुलिस ड्यूटी मीट 2025 बुधवार से शुरू हुई। मुख्य अतिथि आईजी मनोज कौशिक ने इस दौरान इस आयोजन से पुलिस पदाधिकारियों को केस के अनुसंधान में काफी मदद मिलेगी। उन्हें बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की धारा की भी जानकारी मिलेगी। मौके पर डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा बोले, इस मीट में डीएनए के साक्ष्यों को जुटाने सहित अन्य पहलुओं की भी पुलिसकर्मियों को पता चल सकेगा। ड्यूटी मीट में दक्षिणी प्रक्षेत्र रांची के सभी जिलों से आए आरक्षी से लेकर पुलिस निरीक्षक तक के 46 पुलिसवालों ने भाग लिया। कार्यक्रम में अनुसंधान में नये बीएनएस के प्रावधानों का अनुपालन, डीएनए के लिए साक्ष्यों का संकलन एवं संरक्षण की उपयोगिता के बारे में प्रकाश डाला गया। साथ ही अनुसंधान की बारीक...