हल्द्वानी, मई 29 -- भीमताल। विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत जिले में तीन स्थानों भीमताल, बेतालघाट और रामगढ़ में अनुसंधान किसान के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कृषि, उद्यान, पशुपालन, वन, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, रेशम एवं मत्स्य विभागों ने प्रतिभाग किया। कृषि वैज्ञानिकों ने कृषकों को खरीफ में बोई जाने वाली फसलों की उन्नत प्रजातियों, उन्हें बोने की विधि और मृदा परीक्षण की जानकारी दी। कृषि रक्षा अधिकारी रितु टम्टा, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी नारायण सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरुण बेला ने भी अहम जानकारियां दीं। मुख्य कृषि अधिकारी रितु कुकरेती ने बताया जनपद के 27 ग्रामों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 580 कृषकों, 13 जनप्रतिनिधियों और तीन कृषि वैज्ञानिक ने प्रतिभाग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...