मुंगेर, मई 26 -- मुंगेर, निज संवाददाता । एसपी कार्यालय स्थित सभागार में रविवार को अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। एसपी सैयद इमरान मसूद और साइबर डीएसपी शिया भारती की मौजूदगी में आयोजित प्रशिक्षण में जिले भर के सभी थाना के अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। पटना से आए प्रशिक्षक साइबर लॉ एक्सपर्ट अनिकेत कुमार द्वारा साइबर अपराध के तरीके तथा उसके टेक्नीकल इन्वेस्टिगेशन की जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दी गई। इस दरम्यान साइबर फ्राड के शिकार हुए लोगों की राशि कैसे रिकवर की जाए इसकी भी जानकारी अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारियों को दी गई। साइबर डीएसपी शिया भारती ने बताया कि पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिए जाने का उद्देश्य साइबर अपराध के प्रति जागरूक करना तथा थानों में दर्ज साइबर अपराध के मामलों का ट...