धनबाद, जुलाई 24 -- धनबाद, प्रतिनिधि। पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले में बचाव पक्ष का बहस बुधवार को भी जारी रहा। बचाव पक्ष की ओर से बहस के लिए सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एमए नियाजी ने अदालत के समक्ष कई प्रश्न खड़े किए। बचाव पक्ष की ओर से बहस का बिंदु यह था कि प्रत्यक्षदर्शी गवाह आदित्य राज घटना के दिन घटनास्थल पर मौजूद नहीं था, जबकि उसका टावर लोकेशन गिरिडीह था जिसे अनुसंधानकर्ता ने छिपा लिया और अदालत के समक्ष टेक्निकल सेल की ओर से जारी टावर लोकेशन का कागजात समर्पित किया। कहा कि टेक्निकल सेल को कागजात जारी करने का कोई अधिकार नहीं है। आदित्य राज के केंद्रीय अस्पताल में दाखिल होने वाले कागजात के साथ भी छेड़छाड़ की गई है। अनुसंधानकर्ता ने जानबूझकर बेड टिकट और इलाज के दस्तावेज अस्पताल से जब्त नहीं किया। बचाव पक्ष की...