गया, अगस्त 23 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के इंस्टिट्यूट इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) की ओर से नवप्रवेशित विद्यार्थियों (सत्र 2025-26) के लिए नवप्रवर्तन 2025 अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम विश्व उद्यमिता दिवस के उपलक्ष्य में विवेकानंद व्याख्यान परिसर के सभागार में संपन्न हुआ। आईआईसी के अध्यक्ष प्रो. वेंकटेश सिंह ने इंस्टिट्यूट इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) की दृष्टि और उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए विश्वविद्यालय में नवाचार संस्कृति को प्रोत्साहित करने में इसकी भूमिका को स्पष्ट किया। उन्होंने युक्ति रिपॉजिटरी, वार्षिक गतिविधि कैलेंडर, उत्सव आधारित गतिविधियों तथा स्व-प्रेरित गतिविधियों के महत्व पर विस्तार से चर्चा की, जिससे छात्रों को नवाचार, उद्यमिता और नेतृत्व के क्षेत्र में अवसर प्राप्त होंगे। प्रथम सत्र...