अयोध्या, नवम्बर 25 -- सोमवार को ध्वजपूजन के साथ अधिवास कार्य सम्पन्न अयोध्या, वरिष्ठ संवाददाता। राममंदिर में शिखर ध्वजारोहण के लिए पिछले चार दिनों से चल रहे अनुष्ठान मंगलवार की सुबह पूरे हो जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन अनुष्ठानों की पूर्णाहुति करेंगे। इसके बाद साढे 11 बजे के बाद अभिजित मुहूर्त में ध्वजारोहण कर राममंदिर निर्माण के पूर्णता की घोषणा करेंगे। राम मंदिर के अलावा सात अन्य मंदिरों के ध्वजारोहण का भी अनुष्ठान इसके साथ पूरा किया जाएगा। इसके पहले एयरपोर्ट पर उतरने के बाद हेलीकाप्टर से सीधे साकेत कालेज पहुंचकर सड़क मार्ग गेट नंबर 11 से मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले सप्तमंडप में सप्त ऋषियों व रामायण कालीन पात्रों का पूजन अर्चन करेंगे। उसके बाद रामलला का दर्शन पूजन व आरती करेंगे। इसके बाद प्रथम तल पर जाकर र...