अयोध्या, नवम्बर 10 -- अयोध्या। श्रीराम धाम, विद्या कुंड में संस्थापक आचार्य महामंडलेश्वर अयोध्या दास (जंगलिया बाबा) की 33 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में पंच दिवसीय श्रीसीताराम महायज्ञ एवं श्रीराम कथा महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस महायज्ञ का शुभारम्भ सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हो गया। बैंड बाजा व रथों से सुसज्जित इस कलश यात्रा का नेतृत्व बिंदु गद्याचार्य स्वामी देवेन्द्र प्रसादाचार्य महाराज ने किया। इस दौरान 11 सौ कलशों के साथ पीत वस्त्र धारी महिलाओं के हुजूम के साथ युवा श्रद्धालुओं की टोली अलग-अलग पताकाओं को लेकर अग्रिम पंक्ति में शामिल थी। यह यात्रा कनीगंज, रायगंज व हनुमानगढ़ी होकर राम पथ से सरयू तट पहुंची। यहां मां सरयू का पूजन कर जल लेकर श्रद्धालु गंतव्य पर लौटे। इस मौके पर महंत शिवराम दास फलाहारी, महंत शैलेष दास, शिवराम शरण, म...