पटना, जून 30 -- सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ फोटो को लेकर विवाद में चल रहे आरजेडी चीफ लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप सोमवार को अनुष्का के घर मिलने पहुंच गए। इस दौरान उन्होने कहा कि 'हमारा पारिवारिक रिश्ता है, इसलिए मिलने आए हैं, कोई रोकेगा थोड़े ना'। आपको बता दें इसी प्रकरण के चलते तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर किया गया है। आरजेडी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है। इससे पहले तेज प्रताप ने आरोप लगाया था कि उनकी फोटो के साथ छेड़छाड़ कर अनुष्का के साथ साजिश के पोस्ट की गई हैं। और आज वो खुद वो अनुष्का से मिलने उनके घर पहुंचे। इससे पहले अनुष्का यादव के साथ वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो पर चुप्पी तोड़ते हुए तेज प्रताप ने कहा था कि प्रेम सब करते हैं। प्यार किया तो किया। इसमें कोई गलती नहीं है। पार्टी और परिवार से निकाले ज...