नई दिल्ली, मार्च 8 -- अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे यादगार दिनों में से एक हैं। दोनों ने दुनिया की चोरी से इटली जाकर सात फेरे लिए थे। अब दोनों की शादी की तस्वीरें खींचने वाले सेलेब्रिटी फोटोग्राफर जोसफ राधिक ने इस ग्रैंड शादी के बारे में बातचीत की। जोसफ ने इस शादी को परफेक्ट बताते हुए कहा कि ये कोई हाउस पार्टी की तरह थी जिसमें सिर्फ 40 लोग ही शामिल थे और सभी ने इस शादी को अच्छे से एन्जॉय किया। इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बातचीत के दौरान जोसफ ने कहा, मेरी शादी भी 2017 में हुई थी और उसी साल मैंने और मेरी टीम ने विराट और अनुष्का की शादी की तस्वीरें खींची थीं। वो सेरेमनी बहुत ही प्राइवेट थी। ऐसा लग रहा था कि वो एक परफेक्ट शादी थी। " फोटोग्राफर ने आगे कहा, "विराट और अनुष्का की शादी किसी हाउस पार्टी की तरह थी,...