नई दिल्ली, मई 14 -- अनुष्का शर्मा ने भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। अनुष्का शर्मा ने इस पोस्ट के जरिए किंग कोहली के टेस्ट करियर की तारीफ की है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर अनुष्का का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह इमोशनल होती नजर आ रही हैं।टेस्ट क्रिकेट में वही सफल हुए जिनके पास. अनुष्का शर्मा ने जो पोस्ट अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है उस पोस्ट में लिखा है, 'इसलिए टेस्ट क्रिकेट में वही सफल हुए जिनके पास कहने को कोई कहानी थी। लंबी कहानी जो गीली, सूखी, देशी, विदेशी हर पिच पर लिख के भी खत्म ना हो।' अनुष्का ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए दिल वाला इमोजी बनाया है।यहां देखिए पोस्टइमोशनल वीडियो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली और...