नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- अनुष्का शर्मा के फैन्स काफी समय से उन्हें फिल्मों में देखने का इंतजार कर रहे हैं। चर्चा है कि वह पीके 2 और सुल्तान 2 से कमबैक करने वाली हैं। इस बीच वह अपने पति विराट कोहली का उत्साह बढ़ाते हुए क्रिकेट के मैदान पर देखी जाती हैं। अब एक इंटरव्यू में अनुष्का ने विराट से अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की साथ ही बताया कि वह घर पर कैसे रहते हैं।अनुष्का ने की विराट की तारीफ अनुष्का बोलीं, 'मैंने अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी की है। मैंने अपने हमराज से शादी की है। मैंने उस शख्स से शादी की जिसे मैं बहुत प्यार करती हूं क्योंकि वह बहुत अच्छा इंसान है।' अनुष्का ने विराट से अपने डीप कनेक्शन के बारे में कहा, 'जब हम साथ होते हैं तो दुनिया की कोई परवाह नहीं रहती।'घर पर शांत रहते हैं कोहली विराट कोहली मैदान पर काफी अग्रेसिव दिखते हैं। इस...