नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- विराट कोहली अपनी जिंदगी बदलने और सफलता का क्रेडिट हमेशा वाइफ अनुष्का को देते हैं। उनके ऐसे ही एक स्टेटमेंट पर एक फैन ने रिएक्ट किया है। पृथ्वी नाम के सोशल मीडिया ने एक रील बनाई जिसमें वह विराट को इनडायरेक्टली बेवफा बता रहा है। विराट ने कहा था कि खराब समय में सिर्फ अनुष्का सच्ची सपोर्टर रही हैं, इस पर फैन ने मजेदार रिएक्शन दिया है। अनुष्का ने इस रील को लाइक किया इसके बाद यह और चर्चा में आ गई।क्या है रील में यह रील विराट कोहली के फैन पृथ्वी जवेरी के इंस्टाग्राम पर है। उन्होंने फनी तरीके से दिखाया है कि विराट कोहली के बयान से उनका दिल किस कदर टूटा है। वह खिड़की से कूदकर जान देने की कोशिश भी करते हैं और रोते दिखाई देते हैं। कैप्शन में लिखा है, जब विराट कोहली बोले कि उनके डाउनफॉल में सिर्फ अनुष्का शर्मा ने उन्हें सपोर्ट ...