नई दिल्ली, मई 1 -- भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के लिए खास पोस्ट शेयर की है। दरअसल, आज अनुष्का का जन्मदिन है। ऐसे में विराट ने इंस्टाग्राम पर अनुष्का के साथ फोटो पोस्ट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। विराट कोहली ने लिखा, "मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी जीवनसाथी, मेरी सबसे सेफ प्लेस, मेरी बेस्ट हाफ और मेरी पूरी दुनिया - तुम हमारे जीवन की रोशनी हो, जो हर दिन हमें सही राह दिखाती है। हम सब तुमसे बहुत प्यार करते हैं और ये प्यार हर दिन बढ़ता जाता है। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, मेरी जान @anushkasharma।"

हिंदी हिनà¥�दà¥�सà¥�तान की सà¥�वीकृति से à¤�चटीडीà¤�स कॉनà¥�टेंट सरà¥�विसेज़ दà¥�वारा पà¥�रकà...