नई दिल्ली, मई 1 -- भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के लिए खास पोस्ट शेयर की है। दरअसल, आज अनुष्का का 37वां जन्मदिन है। ऐसे में विराट ने अपने इंस्टाग्राम पर अनुष्का के साथ फोटो एक अनदेखी फोटो पोस्ट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। इतना ही नहीं, उनके लिए रोमांटिक कैप्शन भी लिखा है।'मेरी पूरी दुनिया' - विराट विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर अनुष्का के साथ खूबसूरत तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी जीवनसाथी, मेरी सबसे सेफ प्लेस, मेरी बेस्ट हाफ और मेरी पूरी दुनिया - तुम हमारे जीवन की रोशनी हो, जो हर दिन हमें सही राह दिखाती है। हम सब तुमसे बहुत सारा प्यार करते हैं और ये प्यार हर दिन बढ़ता चला जाता है। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, मेरी जान अनुष्का शर्मा @anushkasharma।"यहां देखिए व...