नई दिल्ली, जनवरी 31 -- बॉलीवुड एक्ट्रेसेस मां बनने के बाद अक्सर प्रेंग्नेंसी टेस्ट करने वाली किट का प्रमोशन करती हैं। ऐसे में मैनकाइंड फार्मा के मैनेजिंग डायरेक्टर और को-फाउंडर राजीव जुनेजा से इन एक्ट्रेसेस के बारे में जानने की कोशिश की गई। दरअसल, राजीव जुनेजा अपने ब्रांड प्रेगा न्यूज के लिए अक्सर एक्ट्रेसेस के साथ एंडोर्समेंट डीन साइन करते रहते हैं। कैसी इंसान हैं अनुष्का? राजीव जुनेजा ने राज शमनी के पॉडकास्ट में बताया कि इस वक्त प्रेगा न्यूज की ब्रांड एंडोर्समेंट अनुष्का शर्मा कर रही हैं। राज बोले, "अनुष्का बहुत अच्छी हैं। बहुत सीधी हैं। बहुत डिसिप्लिन्ड हैं। मतलब ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है। उनके कोई नखरे नहीं होते। वह कोई फिल्मी बातें नहीं करती हैं। शायद आर्मी बैकग्राउंड से हैं इसलिए उनके एथिक्स अलग हैं। बहुत ही प्रोफेशनल हैं।" इन ए...