नई दिल्ली, जून 16 -- इंस्टाग्राम पर एक नया ट्रेंड चला है जिसमें लोग अपने फेमस रिश्तेदारों के बारे में बता रहे है। इस ट्रेंड का नाम है holyfknairball. इस ट्रेंड में कई लोग दावा कर रहे हैं कि बॉलीवुड के मशहूर सिलेब्स उनके रिश्तेदार हैं। अब अनुष्का शर्मा की एक 'रिश्तेदार' ने लोगों का ध्यान खींचा है। दरअलल तनु शर्मा नाम की डिजिटल क्रिएटर का दावा है कि वह अनुष्का के परिवार से हैं। अब लोग उनके कमेंट्स सेक्शन में मजेदार बातें लिख रहे हैं।अनुष्का की बहन? तनु शर्मा नाम की डिजिटल क्रिएटर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लगाया है। इसमें उन्होंने अपनी फोटो लगाकर लिखा है, 'मैं एक्टर्स के परिवार से हूं।' फिर लोगों की तरफ से लिखा है, 'आपके परिवार में कोई साइड एक्टर है?' इसके जवाब में वह अनुष्का शर्मा की फोटो लगाती हैं। साथ ही ट्रेंड #holyfknairball का नाम लिख...