नई दिल्ली, जुलाई 13 -- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली हाल ही में लंदन के एक इवेंट में नजर आए। जब उनके यहां पर उनकी पत्नी के बारे में सवाल किया गया तो विराट कोहली ने जो रिएक्शन दिया वो अब इंटरनेट पर वायरल है। विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा 7 जुलाई को साथ में विम्बलडन 2025 में नजर आए थे, जिसकी काफी चर्चा रही। बात उनके ताजा वीडियो की करें तो उन्हें लंदन के YouWeCan इवेंट में इनवाइट किया गया था। इसी इवेंट में ट्रैवल ब्लॉगर और कॉमेडियन सुमित सपरा भी मौजूद थे जिन्हें विराट कोहली देखते ही पहचान गए।विराट कोहली का क्यूट वीडियो वायरल विराट कोहली जो कि इस इवेंट में काफी अच्छा वक्त बिता रहे थे, उन्होंने सुमित को स्माइल दी और फिर दोनों की इशारों-इशारों में बातचीत शुरू हो गई। विराट कोहली ने सुमित की तरफ हाथ वेव किया और फिर जब स...