अलीगढ़, अक्टूबर 4 -- जट्टारी, संवाददाता। टप्पल कस्बा के रावण मैदान में शुक्रवार को आयोजित हुए महिला कुश्ती दंगल में क्षेत्रीय पहलवानों के अलावा सिकंदराबाद, गाजियाबाद, पलवल, हरियाणा, मथुरा आदि से आई महिला पहलवानों ने प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीता। महिला कुश्ती दंगल का शुभारंभ रामपाल सिंह पुत्र विक्रम सिंह, ब्लॉक प्रमुखपति ऋषिपाल सिंह, महिला आयोग सदस्य मीना कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काट व छोटी लड्डू महिला पहलवान का हाथ मिलवाकर कराया। अंतिम बड़ा मुकाबला सिकंदराबाद की अनुष्का व गाजियाबाद की स्वाति के बीच बराबरी पर छूटा। महिला पहलवानों के परिश्रम को देखते हुए आयोजक कमेटी ने दोनों पहलवानों को संयुक्त रूप से बराबर इनाम की धनराशि व पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया। कुश्ती दंगल में सैकड़ों छोटे व बड़े मुकाबले कराए गए, जिसमें ...