नई दिल्ली, जून 18 -- अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को अक्सर प्रेमानंद महाराज के आश्रम में देखा गया है। कई बार स्टार कपल अपने गुरु के पास सवालों के जवाब लेने पहुंचे हैं। प्रेमानंद महाराज की शरण में ई और दिग्गज कलाकार पहुंचे हैं। अब हाल में बिग बॉस 13 में नजर आ चुके पारस छापड़ा और करण खंडेलवाल ने महाराज से मदद मांगते हुए अपनी जिंदगी की दुविधाओं के बारे में की। पारस ने बताया कि उनकी जिंदगी में इतनी उदासी छाई थी उन्हें लगता था कि वो मर जाएंगे। पारस को ये भी डर था कि उन्हें कैंसर है।मरने वाले थे पारस छाबड़ा बिग बॉस 13 और पारस ने प्रेमानंद जी से बातचीत में कहा कि उनकी जिंदगी में इतनी उदासी थी कि वो अपना घर नहीं छोड़ पाए। पारस ने कहा, "मैंने आपकी सलाह मानी और राधा रानी का नाम लिया। आपकी बातें सुनकर मेरी मां वृंदावन चली गईं। जब मैंने नाम कमाना शुरू क...