पटना, मई 29 -- तेज प्रताप यादव के फेसबुक पेज से उनके और अनुष्का यादव की तस्वीर और कथित संबंधों की बात सामने आने के बाद छह दिन बीत चुके हैं। फेसबुक पेज पर छपी फोटो के अलावा तेज और अनुष्का के कई फोटो अब आ चुके हैं जो निश्चित तौर पर उन्हीं दोनों या उनके भरोसेमंद के फोन से क्लिक हुई होगी। फोटो की बौछार के बाद एक चैट भी लीक हुआ, जो कथित तौर पर अनुष्का की किसी से बातचीत का है। इसके आधार पर बीजेपी नेता निखिल आनंद ने तेज प्रताप यादव की तीन बीवियां होने का दावा किया है। अनुष्का के भाई आकाश यादव खुलकर दो दिनों से लालू यादव और तेजस्वी यादव के परिवार को ललकार रहे हैं कि उनकी बहन के मान-सम्मान के मामले का सम्मान के साथ समाधान हो जाए तो अच्छा नहीं तो वो लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं, जिसका कोई राजनीतिक लाभ उठाता है तो उठा ले। तेजस्वी को लगातार कोस ...