सहारनपुर, अगस्त 27 -- गंगोह की बेटी अनुष्का जैन ने नीट पीजी में आल इंडिया स्तर पर 4700वी रेंक और एम्स दिल्ली की रेकिंग में 1125वां स्थान पाकर आल इंडिया मेडिकल इंस्टीटयूट में प्रवेश सुनिश्चित कर लिया है। नगर के दिवंगत समाजसेवी जनेश्वर जैन की पौत्री व नगर की विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के माध्यम से मानव सेवा कर रहे चिकित्सक दम्पत्ति डॉ मनोज जैन एवं डॉ निर्मल जैन की सुपुत्री डॉ अनुष्का जैन की उक्त सफलता पर खुशी जताई है और उसका मुंह मीठा कराया है। उड़ीसा के भुवनेश्वर में एमडी (न्यूरो) कर रहे भाई डॉ अनिमेष ने भी प्रसन्नता जताई है। अनुष्का ने अपनी सफलता का श्रेय दादी मगनवती जैन व परिजनों को दिया है। पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी, दृष्टि अध्यक्ष डॉ अमित गर्ग, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष नरेंद्र तायल, रोटरी अध्यक्ष विकास सिंघल, इनर व्हील अध्यक्ष न...