नई दिल्ली, मई 7 -- भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्लेयर विराट कोहली कुछ दिनों पहले तब चर्चा में आए थे जब उनेक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीर लाइक की गई थी। उस लाइक के बाद विराट कोहली ने सफाई भी दी थी। अब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में विराट अनुष्का को हाथ देते हैं, लेकिन अनुष्का उनका हाथ नहीं पकड़ती है। इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स अवनीत कौर वाली घटना से जोड़कर देख रहे हैं।वायरल हो रहा अनुष्का-विराट का वीडियो @KohliSensation नाम के एक्स हैंडल से ये वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में देखने को मिल रहा है कि अनुष्का एक गाड़ी से उतर रही होती हैं। विराट कोहली गाड़ी के बाहर खड़े हैं। अनुष्का जब गाड़ी से उतर रही होती हैं तो विराट उन्हें हाथ देते हैं...