मुजफ्फरपुर, मार्च 27 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। रूस के मास्को में चार अप्रैल से होने वाले कराटे वर्ल्ड कप में मुजफ्फरपुर की अनुष्का अभिषेक भाग लेंगी। इंडिया लेन डू शिन कराटे फेडरेशन की सचिव शिल्पी सोनम ने बताया कि अनुष्का शहर के शास्त्रीनगर की रहने वाली हैं। उनके पिता अन्नू अभिषेक व माता प्रीति कुमारी के सहयोग से अनुष्का मालीघाट स्थित रास वर्ल्ड मार्शल आर्ट में प्रशिक्षण लेती हैं। वह कई बार स्टेड व इंडिया लेबल पर मेडल प्राप्त कर चुकी हैं। अनुष्का वर्ल्ड कप में अंडर-14 कुमिते इवेंट में भाग लेंगी। अनुष्का की ट्रेनिंग में कोच सूरज पंडित का विशेष योगदान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...