सीतापुर, अक्टूबर 7 -- लहरपुर, संवाददाता। मिशन शक्ति के तहत सोमवार को जुगल किशोर गोविंद प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा अनुष्का मिश्रा को लहरपुर तहसील की एसडीएम व कक्षा 11 की छात्रा आराध्य शुक्ला को एक दिन का तहसीलदार बनाया गया। इस दौरान दोनों छात्राओं ने तहाील की कार्यप्रणाली को समझा। वहां आए लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया। वहीं कुछ मामलों में सक्षम अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस मौके पर एसडीएम लहरपुर आकांक्षा ने एक दिन की एसडीएम व तहसीलदार को तहसील के कार्यों के बारे में समझाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुराग मिश्रा उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...