वाराणसी, जुलाई 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अस्मिता खेलो इंडिया वेटलिफ्टिंग लीग 2025-26 का आयोजन रविवार को लक्सा के मिसिर पोखरा स्थित दी हेल्थ इंप्रूविंग एसोसिएशन में वाराणसी वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से किया गया। अलग-अलग भार वर्ग में अनुष्का माझी, सपना, श्रुति यादव, चांदनी, निधि भारद्वाज, रुचि चौरसिया, नीतू कुमारी, स्वीटी यादव ने स्वर्ण पदक जीते। रजत पदक विजेता खिलाड़ियों में खुशी पटेल, वंदना, रोशनी कुमारी, रागिनी, शिवानी सोनकर, प्रकृति राव, जाह्नवी केसरी, अनुश्री शील रहीं। तनिष्का, पूर्वी गुप्ता, सुमन, मानवी, उन्नति गुप्ता, सिद्धि कसेरा, अनन्या कुमारी, माधवी शुक्ला ने कांस्य पदक जीते। उद्घाटन आयुष एवं औषधि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने किया। प्रतियोगिता में जनपद की 40 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। विजेता...